उज्जैन। महाकाल की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन में एक प्रदर्शनी आयोजिन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने 6 महीने की उपलब्धियों पर भारत सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने एनआरसी के मुद्दे को लेकर कहा कि देश में कुछ तत्व अशांति का वातावरण फैलाना चाहते हैं. उन्होंने त्रिपुरा और गुवाहाटी का उदाहरण देते हुए कहा कि इन जगहों पर छुटपुट घटना को छोड़ दिया जाए तो लोग इस फैसले से काफी खुश है और इसलिए लोग खुशी में पटाखे भी फोड़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने राहुल गांधी पर कसा तंज केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर बरसे हुए कहा कि राहुल गांधी उलुल जुलूल बयान देते रहते है. राहुल गांधी के बयानों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. हम उनके बयान की निंदा करते है. उन्होंने कहा कि अब तक मोदी सरकार द्वारा भारत के हित में लिए गए निर्णय दिखाई देंगे.
उज्जैन के माधव कॉलेज परिसर में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से प्रचार प्रसार के उद्देश्य तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री पारस जैन भी साथ मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने भारत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में अशांति का वातावरण कुछ लोग फैलाना चाहते हैं. आज त्रिपुरा और गुवाहटी में छुटपुट घटना सामने आई है.गहलोत ने कुछ राज्यों के एनआरसी लागू नहीं करने के सवाल पर कहा कि सभी को देश हित जनकल्याण में राजनीति नहीं करनी चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए
राहुल गांधी पर बोले केंद्रीय मंत्री
मेक इन इंडिया पर मेकिंग रेप वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी कभी भी उलुल जुलूल बयान देते है.