थावरचंद गहलोत ने विधायक पारस जैन के घर पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना - Mahant Awadhesh Puri Maharaj
विधायक पारस जैन के घर आज केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पारस जैन की माता के निधन पर परिवार को सांत्वना दी.
उज्जैन।शनिवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत विधायक पारस जैन के घर पहुंचे. जहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को सांत्वना दी. गौरतलब है कि विधायक पारस जैन की माता कैलाशबाई समरथमलजी तल्लेरा का गत दिवस अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण देहांत हो गया था. इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, बहादुरसिंह बोरमुंडला, शिवनारायण जागीरदार और महन्त अवधेशपुरीजी महाराज मौजूद थे.
बता दे कि विधायक पारस जैन की माता की स्मृति में रविवार 7 फरवरी को शाम 7 बजे सुन्दरकांड का पाठ किया जायेगा.