उज्जैन। समाजसेवी करने वाली उज्जैन की मोनिका कुमावत को उच्च शिक्षा मंत्री मनोज यादव ने बालिका रत्न 2020 से भी सम्मान किया है. मोनिका कुमावत हर क्षेत्र में कार्य करते हुए एक आदर्श समाजसेवी और सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी के रूप में उभरकर वे सामने आइए है.
बालिका रत्न 2020 से किया गया सम्मानित
मोनिका कुमावत ने पुलिस की मदद से बालिकाओं एवं महिलाओं को अपनी शक्ति से परिचय करवाने और उनके साथ जाकर अपराधों को रोकथाम करने की हिम्मत जताई. वहां कई अपराधों को नियंत्रण किया पर्यावरण संरक्षण महिला एवं बाल स्वास्थ्य के लिए कई कार्य किए. मोनिका के किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा बालिका रत्न 2020 से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री यादव द्वारा सम्मानित किया गया है. पढ़ाई के साथ साथ मोनिका हर क्षेत्र में अव्वल है. इसलिए जिस महाविद्यालय में मोनिका ने पढ़ाई की है, वही कि वह सर्वश्रेष्ठ छात्रा रही है. जिम ट्रेनर के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन देने का काम मोनिका कर रही है.
जिम ट्रेनर भी है मोनिका
मोनिका का जन्म 9 जनवरी 1996 को राजस्थान के कोटा में हुआ. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत कोटा से ही की. लेकिन परिवार की समस्या की वजह से उन्हें महिदपुर आना पड़ा. आगे की पढ़ाई मोनिका यही के शासकीय विद्यालयों की. माता-पिता के कंधे से कंधा मिलाकर अन्य समस्याओं का भी सम्मान किया. मोनिका पढ़ना चाहती थी इसलिए उन्होंने स्वयं के स्तर पर उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर बच्चों को ट्यूशन देना शुरू किया और जिम में ट्रेनर का काम करते हुए प्रथम श्रेणी से पूरा किया.