उज्जैन। महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे व शिंदे गुट में मचे घमासान का असर पड़ोसी राज्यों में दिखने लगा है. मध्यप्रदेश के उज्जैन में शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे का विरोध किया. शिव सैनिकों का कहना है कि उद्धव ठाकरे गुट के लोगों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पुतला फूंका था. इसके विरोध में आज हम लोगों ने उद्धव ठाकरे का पुतला जलाया है. उज्जैन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कल उद्धव ठाकरे के गुट ने देवास गेट पर पुतला फूंका था. इससे नाराज होकर शिंदे गुट ने आज नाराजगी जताई.
Ujjain शिवसैनिकों ने फूंका उद्धव ठाकरे व संजय राउत का पुतला
उज्जैन में शहर के टॉवर चौक पर शनिवार को शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला फूंका.
Must Read : ये खबरें भी पढ़ें..
- पूर्व सीएम के दारू वाले बयान पर बीजेपी हमलावर, पारस जैन ने कहा- बौखला गए कमलनाथ
- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर जबलपुर में विरोध, हिंदू संगठन ने फूंका पुतला
- द्रौपदी मुर्मू पर अशोभनीय टिप्पणी, अलीराजपुर में भाजपा ने फूंका पश्चिम बंगाल के मंत्री का पुतला
- जबलपुर: NSUI कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला फूंका
एक दिन पहले शिंदे का पुतला जला :वहीं शिवसैनिकों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट समर्थन में फैसला दिया है. एकनाथ शिंदे के पक्ष में हम लोग हैं. उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ता उस फैसले को मानें, यही हमारा कहना है. पुतला जलाने से पहले शिवसैनिकों ने जमकर नारेबाजी की. मध्यप्रदेश शिवनसेना के सचिव दिनेश प्रजापत का कहना है कि हम लोग शिंदे के साथ हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना पर कब्जे को लेकर चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे के करारा झटका लगा है. शिवसेना का चुनाव चिह्न चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को सौंपा है. क्योंकि शिंदे के पास विधायकों की बड़ी तादाद है. जिस प्रकार शिवसेना को लेकर महाराष्ट्र में दो गुट बन गए हैं, उसी प्रकार अन्य राज्यों में भी यही हालत है. महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर कुछ शिवसैनिक भ्रम में हैं.