उज्जैन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रय़ास कर रही है. लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के आदेश पर जिले में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 48 घंटे में उज्जैन पुलिस ने जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 360 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही पुलिस, 360 लोगों पर कार्रवाई
उज्जैन में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगतार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बीते 48 घंटों में 360 लोगों पर कार्रवाई की गई.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले रखा है. जिसके चलते देश में लॉकडाउन लगाया गया है. देश की जनता से आह्वान किया गया है कि वह अपने घरों में रहकर ही कोरोना से बचा जा सकता है. वहीं लॉकडाउन के नियमों का पालन पुलिस सख्ती से करवा रही है, लेकिन आम जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा. जिसको लेकर पुलिस जनता को घर से नहीं निकलने और घरों में ही रहने की हिदायत दे रही है. इसके बावजूद कई लोग बिना वजह घर से बाहर निकलते हैं. इससे से निपटने के लिए उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आदेश दिया था. जिसके चलते बीते 48 घंटों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.