मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Online Fraud फौजी बनकर व्यापारी को लगाया चूना, टायर मंगाकर खाते से उड़ा दिए 54 हजार

उज्जैन में एक ठग ने फोन पर खुद को फौजी बताकर एक टायर व्यापारी से ठगी कर ली. (Ujjain Online Fraud) ठग ने क्यूआर कोड भेज कर व्यापारी के खाते में मौजूद सारे रुपए उड़ा दिए.

Ujjain Online Fraud
उज्जैन में फौजी बनकर टायर व्यापारी से ठगी

By

Published : Jan 4, 2023, 4:18 PM IST

युवक के साथ हुई ठगी

उज्जैन। चिमंजगंज थाना क्षेत्र में एक टायर व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला आया है. सोमवार को शहर के बजरंग नगर निवासी हर्ष जायसवाल से ठग ने खुद को आर्मी मैन बताकर पहले टायर मंगवाए और ऑनलाइन पेमेंट करने किए क्यूआर कोड भेजकर टायर व्यापारी से 54 हाजार रुपए की ठगी कर ली. (Ujjain Online Fraud) ठगी का शिकार होने का पता चलने पर व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई है. टायर व्यपारी के अनुसार ठग ने खुद को फौजी बताया था, जिससे भावुकता में आकर वह ठग की बातों में उलझ गया और ठगी का शिकार हो गया.

ठगी का नया तरीका: शहर के बजरंग नगर निवासी हर्ष जायसवाल की कृषि उपज मंडी के सामने जय महाकाल के नाम से टायर की दुकान है. टायर व्यापारी ने बताया कि सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को आर्मी मैन बताकर स्कार्पियों कार के चार टायर खरीदने के लिए कॉल किया. सौदा हो जाने पर ठग ने टायर देवास रोड के नागझिरी स्थित एक स्कूल के पास भेजने को कहा. हर्ष ने बताया कि चार टायर ऑटो में लोड कर नागझिरी के स्कूल के पास बताए पते अनुसार भेज दिए. स्कूल के बाहर खड़े ऑटो वाले ने फोन लगाकार बताया कि वो 15 मिनिट से खड़ा है लेकिन टायर लेने कोई नहीं आया. जिसके बाद नंबर पर फोन लगाने पर ठग ने कहा कि टायर का पेमेंट ले लो मैं आर्मी का क्यूआर कोड भेज रहा हूं. इसके बाद व्यपारी के क्यूआर कोड स्कैन करते ही खाते से 54 हजार की चपत लग गई.

Bhopal Cyber Police 45 करोड़ की धोखाधड़ी 875 लोगों को बनाया शिकार, मास्टरमाइंड तेलंगाना से गिरफ्तार

पूर्व में भी आ चुके हैं ऐसे मामले:यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी व्यापारी के साथ या किसी व्यक्ति विशेष के साथ ठगी हुई है. इससे पहले थाना माधवनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जब कुछ सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था तो उसे उसके सामान की जगह पत्थर मिले थे. थाना महाकाल क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं के साथ होटलो में कमरे बुकिंग के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं कई मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है और कुछ मामले अभी भी पेंडिंग है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details