उज्जैन। मोक्षदानी शिप्रा के घाट पर बुधवार को नदी में सैकड़ों की संख्या में मछलियां मर गईं. नदी पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु मरी हुई मछली की बदबू से परेशान होते नजर आए. वहीं कई लोग मरी हुई मछली को अपने साथ उठा-उठा कर ले गए. बताया जा रहा है कि शमशान घाट के पास में आज स्टाफ डेम का पानी छोड़ा गया था. जिसके कारण ऑक्सीजन कम हो जाने से मछलियां मरी होगी.
मछलियों के मरने से फैली बदबू: उज्जैन की शिप्रा नदी में सैंकड़ों मछलियां तड़प-तड़प कर मर गईं. बता दें कि शिप्रा नदी में वैसे ही रूका हुआ पानी होने और इसमें नाले का गंदा पानी मिलने के कारण भी पहले कई बार सैंकड़ों मछलियां गंदे पानी के कारण दम तोड़ चुकी है. उज्जैन के शिप्रा नदी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पिंडदान तर्पण करने पहुंचते हैं. इसके साथ ही स्नान भी करते हैं, लेकिन आज मरी हुई मछलियों के कारण पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई.