उज्जैन। एसपी सचिन अतुलकर का भोपाल ट्रांसफर होने के बाद आज आगर एसपी रहे मनोज सिंह ने उज्जैन आकर सबसे पहले बाबा महाकाल के के दर्शन किए. उसके बाद पदभार ग्रहण किया. साथ ही उज्जैन में बढ़ते कोरोना वायरस केस को रोकने और संक्रमण से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे.
उज्जैन के नए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन - lock down in ujjain
उज्जैन के नवागत एसपी मनोज कुमार ने आज अपना पदभार संभालने से पहले बाबा महाकाल के शिखर के दर्शन किए. एसपी मनोज कुमार कोरोना वायरस से निपटने के लिए और लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए रुपरेखा तैयार करेंगे.
दरअसल,उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर का भोपाल ट्रांसफर होने के बाद आज उनकी भोपाल रवानगी हो गई. जिसके बाद नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के शिखर के दर्शन किए. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के स्वागत के लिए सीएसपी रजनीश कश्यप, आर आई जयप्रकाश आर्य, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, सब इस्पेक्टर गगन बादल, एस आई बीएस तोमर, आरक्षक भरत शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे. कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का पालन लोगों से करवाने के लिए नए एसपी मनोज सिंह अपने तरीके से रुपरेखा तैयार करेंगे.
गौरतलब है कि उज्जैन में अब तक कोरोना के 201 केस आ चुके हैं, जिसमें से अभी तक लगभग 42 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भय का माहौल बना हुआ है. आए दिन इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते केंद्र सरकार को तीसरी बार भी लॉकडाउन घोषित करना पड़ा.