मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चचरे भाई की हत्या करने वाले 2 सगे भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

उज्जैन में चचरे भाई की हत्या करने वाले दोनों आरोपी भाईयों की 24 घण्टे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का जुलूस निकाला गया, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जेल भेज दिया.

Procession taken out of accused Ujjain
उज्जैन में आरोपियों को निकाला जुलूस

By

Published : Jun 7, 2023, 11:22 AM IST

चचरे भाई की हत्या करने वाले 2 सगे भाईयों की गिरफ्तारी

उज्जैन।धर्मनगरी उज्जैन में सोमवार को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उनका जुलुस निकाला. पुलिस ने जिस समय जुलूस निकाला, वही पर रहवासियों ने दोनों आरोपियों को पीटने की कोशिश भी की. जुलूस के दौरान दोनों आरोपियों को कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई गई. दरअसल मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन उज्जैन के प्लेटफार्म नं. 06 के बाहर से दोनों पकड़ा गया, आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू को जब्त किया गया है.

जानिए क्या था मामला:थाना कोतवाली क्षेत्र में दो भाइयों ने बीते 5 सालों से चले आ रहे अज्ञात विवाद के चलते अपने ही चचेरे भाई की चाकू घोंप हत्या कर दी थी. मामले में 24 घण्टे के अंदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पूरे मामले का प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय पेश किया व न्यायालय से जेल भेजवाने की कार्रवाई की है. वहीं जेल ले जाते वक्त आरोपियों का जुलूस निकाला गया और उसी दौरान मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. आरोपी भाइयों को मारने दौड़े, हालांकि पुलिस ने ऐसी स्तिथि नहीं बनने दी और आरोपियों को सुरक्षित न्यायालय में पेश किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस की कार्रवाई:मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन उज्जैन प्लेटफार्म नं. 06 से पकड़े गए आरोपी फरार होने की फिराक में थे. बाद में गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, मारपीट, गाली गलौज, घरेलू अत्याचार जैसी धाराओं में 3 प्रकरण पंजीबद्ध हैं. दूसरे आरोपी के खिलाफ पूर्व में मारपीट, गाली गलौज, गृह अतिचार जैसी धाराओं में 2 प्रकरण पंजीबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details