उज्जैन।मध्य प्रदेश के उज्जैन में देवास रोड स्थित नरवर राजघराने की 95 वर्षीय महारानी अनिला कुमारी के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महारानी बीते डेढ़ वर्ष से राजघराने में नहीं दिखाई दीं हैं. राजघराने की इकलौती बहू ने आरोप लगाया है कि 52 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन के चक्कर में महारानी को गायब किया गया है. पावर ऑफ अर्टानी के लिए ननद के कहने पर कुछ लोग घर से महारानी को रजिस्ट्रार कार्यालय ले गए थे उसके बाद से महारानी वापस नहीं लौटी व गायब बताई जा रही हैं. अंतिम बार उन्हें रजिस्ट्रार ऑफिस में देखा गया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक महारानी का कोई अता पता नहीं है और कई बार पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस भी उन्हें तलाश नहीं कर पाई.
डेढ़ वर्ष से लापता हैं महारानी अनिला कुमारी :उज्जैन में झाला वंशज के राज परिवार की 100 बीघा जमीन की मालकिन करोड़ों की संपत्ति की मुखिया महारानी के गायब होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. उनकी इकलौती बहू कनकबलि समेत परिवार के वीरेंद्र सिंह झाला व राजपाल सिंह झाला और अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि महारानी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अचानक गायब हो गईं. मामले की कई बार शिकायत थाने में भी की गई लेकिन अभी तक पुलिस भी महारानी को ढूंढने में सफल नहीं हो पाई. प्रापर्टी के लिए महारानी को कहां ले गए पता नहीं राजपरिवार के वीरेंद्र सिंह झाला व राजपाल सिंह झाला ने बताया कि झाला वंशज में महारानी अनिला कुमारी ही मुखिया हैं और वर्तमान में आपस में प्रापर्टी का विवाद चल रहा है. संभवत: इसी के चलते महारानी को कहीं छिपा दिया गया है और बेटी भी कुछ नहीं बता रही. पुलिस को सारी घटना से अवगत करा चुके हैं. इस समय नवरात्रि में परिवार उनका आर्शीवाद लेने के लिए इकठ्ठ हुआ है लेकिन महारानी कहा हैं ये किसी को कुछ नहीं मालूम.
महारानी की इकलौती बहू ने ये बताया :झाला वंशज की 100 बीघा जमीन बेटी विभा को देने के बाद महारानी के नाम पर करीब डेढ़ बीघा जमीन है. इस जमीन पर दलाल व भूमािफयाओं की नजर पड़ गई है. वे जमीन हथियाना चाहते हैं. इसके लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. महारानी को खोजने के लिए कई बार एसपी कलेक्टर कार्यालय और नरवर थाने के चक्कर काटे लेकिन महारानी को खोजने में सफलता हाथ नहीं लगी. महारानी बेटी के पास रहती थीं और वहीं से गायब हुई हैं. नरवर राज घराने के राजा महेंद्र सिंह की मौत 1990 में हुई थी. इसके बाद सभी प्रापर्टी महारानी अनिला कुमारी के पास आ गई. महेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी थे. बेटे वीरभद्र सिंह और शैलन्द्र सिंह और बेटी विभा सिंह. विभा सिंह की शादी बिहार में हुई, लेकिन वो नरवर आकर रहने लगीं. शैलेन्द्र सिंह ने शादी नहीं की और वीरभद्र सिंह की शादी कनकबालि से हुई. कुछ वर्षों पहले वीरभद्र और शैलन्द्र सिंह की मौत हो गई. अब राजघराने में राज बहू कनकबालि और उनका एक पोता और बेटी विभा कुमारी और उनका पुत्र है. बहू और बेटी के बीच 150 बीघा बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद है.