उज्जैन। 825 करोड़ रुपए से रेलवे स्टेशन की सूरत बदल ने की तैयारियां शुरू हो गई है, जिसका डिजाइन भी तय हो गया है. वहीं रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के नए नक्शे को केंद्रीय रेल मंत्री की स्वीकृति मिल गई है, उज्जैन रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार बाबा महाकाल के शिव के त्रिनेत्र के आकार में बनेगा. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण किया है, तभी से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. वहीं उज्जैन रेलवे स्टेशन भी महाकाल के त्रिनेत्र के रूप में हो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उज्जैन रेलवे स्टेशन का नया नक्शा पास कर दिया है.
अभी और शिवमय होगा उज्जैन:उज्जैन नगरी का रेलवे स्टेशन अब शिवमय नजर आएगा. महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की रेलवे ने भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन करीब 825 करोड़ रुपये से स्टेशन का विकास किया जाएगा. कंसल्टेंसी एजेंसी ने उज्जैन रेलवे स्टेशन का प्लान तैयार कर ली है, इसका निर्माण हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा. इससे यह भव्य नजर आने के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी. त्रिनेत्र की थीम पर होने वाला नया कंस्ट्रक्शन श्रद्धालुओं के लिए एक नई सौगात है, दो मुख्य नेत्र बाहर निकलने के रास्ते होंगे, जबकि तीसरा नेत्र प्रवेश द्वार की तरह बनाया जाएगा.