उज्जैन। उज्जैन में एक ही रात में चार मंदिरों पर चोरी का मामला सामने आया हैं, जहां चोरों की चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.
उज्जैन: एक ही रात में हुई चार मंदिरों में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी हैं
उज्जैन में एक ही रात में चार मंदिरों पर चोरी का मामला सामने आया हैं. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक ही रात में हुई चार मंदिरों में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
दरअसल उज्जैन के ग्राम देहटा के राम मंदिर, अमलावदा कला के राम कृष्ण मंदिर व अम्बामाता मंदिर सहित एक अन्य मंदिर में तीन चोरों ने एक ही रात में धावा बोल दिया और मंदिरों में भगवान की मूर्तियों, गहनों और आभूषणों पर हाथ साफ कर फारर हो गये. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वही एएसपी प्रमोद सोनकर का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी.