उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्वालुओं का सामान उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चोरी हो रहा है. ऐसे में अब आरपीएफ पुलिस और जीआरपी पुलिस ने 'मिशन यात्री सुरक्षा' के तहत यात्रियों के सामान को चुराने वाले दो गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि "पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल यात्रियों की सुरक्षा दृष्टि से ट्रेन या रेलवे स्टेशन परिसर से यात्रियों के सामानों की चोरी की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई थी. जिस पर टीम ने काम किया और सतर्कता एवं सजगता के कारण रेलवे सुरक्षा बल उज्जैन टीम को दो अलग-अलग प्रकरणों में चोरी करने वाले दो शातिर गैंग को दबोचने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों गैंग को जीआरपी उज्जैन के सुपुर्द किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है."
उज्जैन रेलवे स्टेशन परिसर में चोरी की घटना: दरअसल, 09 जुलाई, 2023 को उज्जैन स्टेशन की टीओपीबी (थेफ्ट ऑफ पैसेंजर बिलॉगिंग्स) टीम द्वारा उज्जैन स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया था. मुखबिर की सूचना पर उसे उज्जैन स्टेशन से पकड़कर उज्जैन पोस्ट लेकर आए. उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संतोष बताया. संतोष ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उज्जैन स्टेशन से एक पॉकिट पर्स, बैग, मोबाइल चोरी करने की वारदातें की थी. उसने अपने सहयोगी गोलू वंशकार का भी नाम बताया और दोनों को पकड़कर टीम ने जीआरपी के हवाले किया.
इसी प्रकार 10 जुलाई, 2023 को टीओपीबी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरीनारायण चौधरी व टीम द्वारा 09 जुलाई, 2023 को गाड़ी संख्या 12415 इंदौर- नई दिल्ली एक्सप्रेस के बी-3 कोच में चढ़ते समय सोने की चेन वजन लगभग 25 ग्राम कीमत 1.5 लाख रुपये की चोरी की शिकायत की गई थी. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पांच संदिग्ध महिलाओं की गैंग टीम को दिखाई दी. मामले में इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस में महिला गैंग चोरी करने का प्रयास करती दोबारा दिखाई दी. जिसपर टीओपीबी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह और महिला मुख्य आरक्षक भारती थोटे के साथ पीछा करके उक्त संदिग्ध 02 महिला एवं 02 पुरषों को धर दबोचा.
ये भी खबरें यहां पढ़ें: |