मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, 4 लाख की स्मैक जब्त - तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई

उज्जैन क्राइम ब्रांच व पुलिस प्रशासन नशाखोरों व अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को थाना महाकाल क्षेत्र के लाल पुल के नीचे क्राइम ब्रांच व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अपराधी प्रवृत्ति के तस्करों को धर दबोचने की कार्रवाई की. सोमवार को एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है.

Ujjain arrested two smugglers
Ujjain Crime News क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया

By

Published : Nov 22, 2022, 3:43 PM IST

उज्जैन।एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से 45 ग्राम स्मैक (275पुड़िया), 17ग्राम एमडी पाउडर(ड्रग), 2 मोबाइल, 1 दुपहियां वाहन जब्त किया है और उनके विरुद्ध NDPS एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. तस्करों में से एक उज्जैन के ही अमरपुरा का निवासी है. यासीन पिता यूनुस लाल पास से 275 पुड़िया 45 ग्राम पाउडर बरामदगी की गई है. दूसरा तस्कर जिला झालावाड़ राजस्थान भवानीमंडी का निवासी है.

मंदसौर में 500 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार,करीब 50 लाख बताई जा रही कीमत

एक आरोपी पर 10 से ज्यादा मामले :आरोपी शाहनवाज पिता अनवर के कब्जे से 17 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है. कीमत 4 लाख करीब है. वहीं उज्जैन अमरपुरा निवासी यूनुस तस्कर के पूर्व के रिकॉर्ड की बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या हत्या का प्रयास अवैध वसूली आर्म्स एक्ट जुआ एक्ट एनडीपीएस सेठ आदि के 10 से अधिक अपराध दर्ज हैं. दरअसल, ये पूरा मामला 21 नवंबर सोमवार का है. थाना महाकाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर स्मैक पाउडर व एमडी पाउडर लिए लालपुल ब्रिज के नीचे डिलीवरी करने मोटरसाइकिल से पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details