मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: मिलावटखोरों पर रासुका की कार्रवाई, स्वास्थ्य मंत्री ने डीएम और एसपी को किया सम्मानित

उज्जैन में खाद्य विभाग की टीम द्वारा 30 जुलाई को छापामार कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने रसुका की कार्रवाई करते हुए आरोपी को इंदौर जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले डीएम और एसपी को स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने डीएम और एसपी को किया सम्मानित

By

Published : Aug 1, 2019, 7:07 PM IST

उज्जैन| शहर के केलकर परिसर में अवैध रूप से नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा था. खाद्य विभाग की टीम द्वारा 30 जुलाई को छापामार कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के दौरान लगभग 8 सौ किलो नकली घी बरामद किया गया था. जिसके बाद आज कलेक्टर शशांक मिश्रा द्वारा रासुका की कार्रवाई करते हुए आरोपी को इंदौर जेल भेज दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने डीएम और एसपी को किया सम्मानित

उज्जैन के केलकर परिसर में श्री कृष्णा गृह के नाम नकली घी बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. फैक्ट्री में सोयाबीन के तेल और एसेंस से नकली घी बनाया जाता था. बताया जा रहा है कि सरकार के आदेश के बाद ये पहला मामला है जब आरोपी पर रसुका की कार्रवाई की गई है.

इस घटना के बाद उज्जैन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कलेक्टर और एसपी का सम्मान किया और मीडिया से बात करते हुए इस तरह की कार्रवाई को आगे भी जारी रखने की बात कही है. साथ ही मंत्री सिलावट ने मिलावट खोरों की जानकारी देने वाले व्यक्ति की इनाम की राशि पांच हजार से बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details