उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की है. नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों से कलेक्टर ने कहा कि सर्वे बढ़ाना होंगे और छुपे हुए वायरस को ढूंढ निकालना होगा. किसी को घबराने की जरूरत नहीं, हमने मृत्यु दर पर काबू पा लिया है.
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, सैम्पलिंग और तेज करने का वक्त आ गया है. दो चार दिन और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है. वहीं एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उतर जाएं और 60 साल से ज्यादा उम्र वालों के सैंपल जरूर लें.