उज्जैन। मकर संक्रांति पर शहरभर में पतंगबाजी का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. कुछ लोग पतंगबाजी के लिए चाइना की डोर का उपयोग करते हैं, जिससे अभी तक कई लोग घायल हो चुके हैं. एक-दो लोगों की जान भी जा चुकी है. प्रशासन हर साल मुहिम चलाता है और लोगों को जागरूक करता है कि कोई भी चाइना की डोर का उपयोग नहीं करें. इसके बावजूद चाइना की डोर की कालाबाजारी उज्जैन शहर में की जाती है. कुछ लोग ऑनलाइन के माध्यम से भी चाइना डोर मंगा लेते हैं.
ड्रोन कैमरे से निगरानी :वहीं अब पुलिस ने शहर की छतों पर चढ़कर ड्रोन कैमरे की नजर से निगरानी शुरू की है. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा द्वारा चाइना डोर दुकानदारों के साथ ही लोगों की जान खतरे में डालने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई है. यदि चाइना की डोर बिक्री करते पाए जाते हैं तो उनकी बाकी की जिंदगी जेल में कटेगी. वहीं इंदौर के कुछ विक्रेता सोशल मीडिया के माध्यम से चाइना की डोर की बिक्री कर रहे हैं. पुलिस की उन पर भी नजर है. उज्जैन महाकाल थाना पुलिस तोपखाना क्षेत्र में छत पर पतंगबाजी करने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखे हुए है.