उज्जैन।पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर पुलिस द्वारा नगर निगम व राजस्व विभाग के साथ मिलकर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन, अवैध निर्माण, जुआ, सट्टा जैसे गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
लोगों से अवैध वसूली : थाना चिमनगंज क्षेत्र में रहने वाले गुंडा द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली कर लोगों को डराया जा रहा था. उसके खिलाफ करवाई करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग व नगर निगम टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया और अवैध कब्जे को मुक्त कराया. उसके खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें हैं.