मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Uma Bharti Support Congress: 'कांग्रेस का मजाक उड़ाना बंद करो', पहली बार उमा भारती ने लिया विपक्ष का पक्ष

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती श्रावण मास में उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के लंबे समय तक देश की सत्ता पर राज करने की कामना की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का पक्ष लेते हुए भाजपाइयों को नसीहत दी कि ''हर बात में कांग्रेस का मजाक न बनायें.''

Uma Bharti Support Congress
बाबा महाकाल की शरण में उमा भारती

By

Published : Jul 15, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 6:36 PM IST

उज्जैन। हर साल श्रावण मास में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन आती हैं. उसी क्रम में वह आज शनिवार को मंदिर पहुंची और गर्भ गृह में प्रवेश कर बाबा का आशीर्वाद लिया. नंदी हॉल में उमा भारती शिव साधना करती हुई दिखाई दीं. इस मौके पर मंदिर समिति ने लड्डू प्रसादी और तस्वीर भेंट कर उमा भारती का स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में पहली बार वह कांग्रेस का पक्ष लेती नजर आईं.

पीएम मोदी करें लंबे समय तक राज: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके लंबे वक्त तक राज करने के लिए भगवान से प्राथर्ना की है.'' वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के लगातार मध्य प्रदेश के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि ''उनको डर नहीं सता रहा, वे खुद को कार्यकर्ता मानते हैं. अमित शाह ने कष्ट उठाया है, जेल में रहे हैं, वे तपस्या कर रहे हैं हम भी तपस्या ही कर रहे हैं.''

कांग्रेस का मजाक उड़ाना बंद करो: वहीं, कमलनाथ के जीत के दावे को लेकर उमा भारती ने कहा कि ''हर पार्टी अपनी जीत का दावा करती है. मैं तो भाजपा के लोगों को भी समझा रही हूं की कांग्रेस का हर बात में मजाक मत बनाया करो, वो विपक्ष है उनका लोकतंत्र में अपना अधिकार है, स्थान है. पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं. मोदी राम और रोटी के अधिष्ठान पर खड़े हैं. जिसमें रोटी, हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, डिफेंस स्वदेशी सब है तो मुकाबला कोई नहीं है.''

कल्याणकारी साबित होगा भादौ पुरुषोत्तम मास:उमा भारती ने बताया कि ''मंदिर में सभी के दर्शन के लिये अच्छी व्यवस्थाएं है. मैं हमेशा बाबा का आशीर्वाद लेने आती रहती हूं. ये जो श्रावण, भादौ पुरुषोत्तम मास है ये आने वाले समय में कल्याणकारी साबित होगा.'' उमा ने प्रदेश में मिशनरी स्कूल में तिलक के विरोध को लेकर कहा कि ''यह देखना सरकार का काम है, हालांकि मैं इसे गलत मानती हूं, ये सब पर्सनल चीजे हैं.

Also Read:

तपस्या कर रहे अमित शाह: उमा भारती ने आगे कहा कि ''मैं बहुत खुश हूं कि सीएम शिवराज ने मेरे कहने पर शराब बंदी पर ढाई हजार आहाते एक साथ बंद कर दिए. शराबबंदी के मसले में एवं ओमकारेश्वर में नर्मदा नदी की एक टरबाइन बंद कर देने की तत्परता में उन्होंने जो निष्ठा दिखाई है इसी कारण से मैं उनका अत्यधिक सम्मान करती हूं. मुझे विश्वास है कि क्षिप्रा के अविरल निर्मल जल से जल्द ही बाबा महाकाल के अभिषेक होने लगेंगे.'' उमा ने शिप्रा नदी को लेकर कहा कि ''महाकाल की एक ही सेवा है उन्हें शिप्रा का जल चढ़ता रहे और ओंकारेश्वर में नर्मदा का. मेरी यही इच्छा है शिप्रा का शुद्ध जल रहे और बाबा को चढ़ता रहे.''

पंचर अभियान जारी है:उमा भारती से पत्रकारों ने सवाल किया कि दिग्विजय सिंह की सरकार को उखाड़ फेंकना का उद्देश्य पूरा हो गया है. इस पर उन्होंने कहा कि वह अनंतकाल तक चलने वाला उद्देश्य है. वह यात्रा चल रही है, सीएम शिवराज सतत प्रयास रत हैं. वो पंचर अभियान अभी चल रहा है.

Last Updated : Jul 15, 2023, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details