मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: घट्टिया तहसील में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि,  इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

उज्जैन की घट्टिया तहसील के ग्रामीण इलाकों से कोरोना वायरस ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. दो कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके को सेनेटाइज करके कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, साथ ही ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

Ujjain
Ujjain

By

Published : Jul 15, 2020, 12:56 PM IST

उज्जैन। घट्टिया तहसील के जलवा गांव के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वहीं एक अन्य मरीज घट्टिया तहसील से सामने आया है. इन मरीजों के सामने आने के बाद एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व स्वास्थ्य विभाग अपनी टीम ले कर जलवा गांव पहुंच गया. क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और पूरे क्षेत्र का सेनेटाइजेशन करवाया गया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को कोरोना संबंधी जानकारी दी, साथ ही सतर्कता बरतने की अपील की है.

बता दें, अभी तक कोरोना महामारी के मरीज सिर्फ शहर में ही मिल रहे थे, लेकिन अब इस महामारी ने ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रवेश कर लिया है. ऐसे में अब प्रशासन को और ज्यादा ध्यान देना होगा, पूरी सख्ती के साथ मास्क लगाकर ग्रामीण घर से बाहर निकले, साथ ही सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग करें. अभी तक देखा गया था कि, ग्रामीण क्षेत्र में ना तो मास्क का उपयोग हो रहा है, ना ही सैनिटाइजर का. ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है. घट्टिया के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, अगर ऐसे में नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया, तो ग्रामीण इससे जूझते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details