उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है, जिसके चलते इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन प्रदेश का तीसरा बड़ा हॉटस्पाट बन गया है. सोमवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं, जिसमें सात बड़नगर और 6 उज्जैन के हैं.वहीं तीन मरीजों की मौत भी हो गई है.
उज्जैन में अभी तक 119 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं चार मरीज रिकवर भी हो गए हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2138हो गई है, जबकि 106 मरीजों की मौत हो चुकी है. 302 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
हेल्पलाइन नंबर-