मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'चरण वंदना' में जुटी खाकी, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

उज्जैन में एक थानेदार द्वारा ड्यूटी के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पैर छूने का वीडियो सामने आया है. जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने निशाना साधा है.

TI touched VD Sharma's feet
टीआई ने वीडी शर्मा के छुए पैर

By

Published : Jan 31, 2021, 12:35 PM IST

उज्जैन। खादी के आगे खाकी के नतमस्तक होने की रीत मध्यप्रदेश में पुरानी है. समय समय पर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा नेताओं के चरण वंदना करने की तस्वीरें सामने आती रहती है. उज्जैन में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें थानेदार ड्यूटी के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पैर छूते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने निशाना साधा है.

टीआई ने वीडी शर्मा के छुए पैर

टीआई ने वीडी शर्मा के छुए पैर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन पहुंचे थे. इस दौरान उनके आवभगत में टीआई इतने लीन हो गए की वर्दी की गरिमा ही भूल गए. वीडी शर्मा के कार से उरते ही शहर के माधवनगर थाना टीआई दिनेश प्रजापति ने उनके पैर छूए और आशीर्वाद लिया.

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने पैर छुने का वीडियो ट्वीटकर निशाना साधा है. उन्होंने खिला है कि, DGP साहब,उज्जैन माधव नगर TI श्री दिनेश प्रजापत,जो शनिवार को उज्जैन पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की आगवानी में वर्दी में पैर छू रहे हैं. नेताजी उन्हें देख भी नहीं रहे है. प्रजापति से प्रजा क्या उम्मीद रखे,इन पर कोई कार्रवाई होगी?

पढ़ें :कांग्रेस किसान आंदोलन के नाम पर भड़काने का काम कर रही: वीडी शर्मा

वीडी शर्मा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे उज्जैन
देवास में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. वहीं किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तथाकथित नेतृत्व ने हमेशा देश विरोधी काम किया है. उनका किसानों से कोई लेना-देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details