मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए करते थे मोबाइल चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - mobile theft ujjain

उज्जैन पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट्स देने के लिए मोबाइल की चोरी किया करते थे. वहीं हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भी पर्दाफाश किया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 16, 2019, 7:18 PM IST

उज्जैन। पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है. एक तरफ जहां गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए मोबाइल लूटने वाले तीन छात्रों को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं हथियार की सप्लाई करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो दर्जन से भी ज्यादा धारदार हथियार बरामद किये है.


पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि ये छात्र अपना शौक पुरा करने और गर्लफ्रेंड़ को गिफ्ट दिलाने के लिए मोबाइल की लूट किया करते थे. आरोपियों से 10 से ज्यादा मोबाइल और एक मंगलसूत्र बरामद किया गया है. साथ ही तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पता लगाया जा सके कि इन लोगों ने और कहां कहां लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार


दूसरी तरफ नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में हथियारों के सौदागर का एक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग से करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा तेजधार चाकू बरामद किए हैं. आरोपियों को उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों से पकड़ा गया है. आरोपी के पास से एक फीट से लेकर तीन फीट तक के चाकू बरामद किए गए हैं. दो आरोपी शाजापुर और एक आरोपी उज्जैन वहीं एक अन्य आरोपी खाचरोद का रहने वाला है. पुलिस माल जब्त कर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक 100 से 1500 तक की कीमत में ये चाकू बेचे जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details