मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में मरीज को नहीं लगाती थी इंजेक्शन, दो नर्स करती थी कालाबाजारी - उज्जैन कोरोना न्यूज

उज्जैन में रेमडेसिविर और मेरोपेनम इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन आरोपी पकड़ाए हैं. आरोपियों में दो नर्स हैं, जो कि सरकारी अस्पताल में काम करती हैं. तीसरा आरोपी इनके लिए ग्राहक लाता था. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से पांच इंजेक्शन भी मिले हैं.

three accused arrested for black marketing of remedisvir injection in ujjain
इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में दो नर्स गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2021, 6:06 PM IST

उज्जैन।कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है. रोजाना कई मरीज बीमारी से दम तोड़ रहे हैं. बाजार में इस समय रेमडेसिविर और मेरोपेनम इंजेक्शन की डिमांड बढ़ी है. जिसका लोगों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया. लगातार दोनों ही इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. इस बीच उज्जैन में साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए दो नर्स के साथ एक अन्य युवक को पकड़ा है. जिनके पास से पांच इंजेक्शन बरामद किए गए. इनमें से दो रेमडेसिविर और तीन मेरोपेनम इंजेक्शन शामिल हैं.

अस्पताल में मरीजों को नहीं लगाती थीं इंजेक्शन

अस्पताल की नर्स कर रहीं थी कालाबाजारी

बताया जा रहा है कि जो दो नर्स पकड़ाई हैं, वह सरकारी अस्पताल में काम करती हैं. आरोपी नर्स राजश्री मालवीय और एकता मालवीय को साइबर की टीम ने रंगे हाथों कालाबाजारी करते पकड़ा है. इनके साथ एक युवक को भी पुलिस ने धार दबोचा, जिसका नाम मयूर सोलंकी है. मयूर ही दोनों नर्सो के लिए ग्राहक खोज कर लाता था. और फिर इंजेक्शन ज्यादा कीमत पर बेचता था. फिलहाल सभी आरोपी कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में हैं.

मरीजों को नहीं लगाती थीं इंजेक्शन

ये दोनों नर्स मरीजों को इंजेक्शन न लगाकर उन्हें अपने पास बचाकर रख लेती थीं. सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने जानकारी दी कि आरोपियों ने तीन इंजेक्शन 1 लाख रुपए में किसी को बेच दिए थे. चरक अस्पताल के कोविड वार्ड में काम करने वाली दोनों नर्स इस पूरी वारदात को अंजाम देती थीं.

आरोपियों के पास से मिले पांच इंजेक्शन

जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा: ग्राहक बनकर रेमडेसिविर खरीदने पहुंची पुलिस

पहले भी 8 लोग पकड़ा चुके

जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं थम रही है. इससे पहले 25 अप्रैल को उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने 8 लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़ा था. और अब तीन आरोपी और पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सायबर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को पकड़ा था. इन्होंने 20-20 हजार रुपए में इंजेक्शन का सौदा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details