उज्जैन।कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है. रोजाना कई मरीज बीमारी से दम तोड़ रहे हैं. बाजार में इस समय रेमडेसिविर और मेरोपेनम इंजेक्शन की डिमांड बढ़ी है. जिसका लोगों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया. लगातार दोनों ही इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. इस बीच उज्जैन में साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए दो नर्स के साथ एक अन्य युवक को पकड़ा है. जिनके पास से पांच इंजेक्शन बरामद किए गए. इनमें से दो रेमडेसिविर और तीन मेरोपेनम इंजेक्शन शामिल हैं.
अस्पताल की नर्स कर रहीं थी कालाबाजारी
बताया जा रहा है कि जो दो नर्स पकड़ाई हैं, वह सरकारी अस्पताल में काम करती हैं. आरोपी नर्स राजश्री मालवीय और एकता मालवीय को साइबर की टीम ने रंगे हाथों कालाबाजारी करते पकड़ा है. इनके साथ एक युवक को भी पुलिस ने धार दबोचा, जिसका नाम मयूर सोलंकी है. मयूर ही दोनों नर्सो के लिए ग्राहक खोज कर लाता था. और फिर इंजेक्शन ज्यादा कीमत पर बेचता था. फिलहाल सभी आरोपी कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में हैं.
मरीजों को नहीं लगाती थीं इंजेक्शन