उज्जैन। नाग पंचमी के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. यहां एक बार फिर उमा भारती गर्भगृह में धोती-कुर्ता पहनकर पहुंच गईं. जिसपर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने उमा को साड़ी और शॉल गिफ्ट में दिया है. उमा भारती का कहना है कि मुझे साड़ी पसंद है. मंदिर के पुजारियों ने मुझे साड़ी भेंट की है. अब जब अगली बार आऊंगी, तो इसे पहनकर ही मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करूंगी.
एक बार फिर महाकाल के दरबार में धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचीं उमा भारती, पुजारियों ने भेंट की साड़ी
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचीं. जिसके बाद यहां पुजारियों ने उन्हें साड़ी और शॉल गिफ्ट में दिया है.
बता दें कि पिछले मंगलवार को उमा भारती महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आई थीं. यहां वे गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उनकी वेशभूषा पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने नाराजगी जाहिर की थी. उमा भारती के ड्रेस को लेकर विवाद की स्थिति भी बन गई थी. बता दें कि बाबा महाकाल के गर्भगृह में जाने के लिए महिलाओं को साड़ी पहननी पड़ती है.
अपने ड्रेस को लेकर हुए विवाद पर उमा भारती का कहना था कि अगर मंदिर के पुजारी मुझे साड़ी गिफ्ट कर दें, तो मैं अगली बार साड़ी पहनकर आ जाऊंगी. ऐसे में जब एक बार फिर वे बाबा महाकाल के गर्भगृह में कुर्ता-धोती पहनकर पहुंचीं, तो पुजारियों ने उन्हें साड़ी गिफ्ट कर दी.