उज्जैन। जिले में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि, समझाइश देने और जुर्माना वसूलने के बाद भी लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे थे. इसी के चलते यह नवाचार शुरू किया गया है. मध्यप्रदेश शासन के 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशफ़ाक खान के निर्देश पर शहर के रेलवे स्टेशन चौराहों, सब्जी मंडी, चिकित्सालय चौराहा पर नुक्कड़ नाटक कर आम नागरिकों को मास्क की जरूरत समझाई गई, साथ ही जिन नागरिकों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क और पेम्पलेट भी वितरित किए गए. मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सामाजिक संगठनों, संस्थाओं से अपील करते हुए कहा है कि, इस अभियान को सफल बनाने के लिए आप नगर पालिका द्वारा बनाए गए मास्क बैंक में मास्क दान कर सकते हैं.
एक मास्क-अनेक जिंदगी: नुक्कड़ नाटक के जरिए समझाया जा रहा मास्क का महत्व
उज्जैन में 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
नुक्कड़ नाटक के जरिए समझाया जा रहा मास्क का महत्व
अभियान को लेकर मुख्य नपा अधिकारी ने बताया कि, शहरवासियों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुक किया जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क सबसे सरलतम और कारगर साधन है. नागरिक मास्क का उपयोग करे, ऐसा करके ना केवल स्वयं को संक्रमण से बचा सकते हैं, बल्कि संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी यह सक्षम है.