मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन : गैस सिलेंडरों को भी किया जा रहा सेनिटाइज, मैनेजर लगातार बनाए हुए हैं नजर - Indian Oil Corporation Limited

उज्जैन के घट्टिया तहसील में एलपीजी बॉटलिंग गैस प्लांट में 18 जिलों से ड्राइवर और सिलेंडर पहुंच रहे है. प्लांट मैनेजर ने कहा की गेट पर ही सेनिटाइज चेंबर और टेम्प्रेचर मशीनों का उपयोग सख्ती से करवाया जा रहा हैं.

The drivers and cylinders arriving at the LPG bottling gas plant are sanitized
एलपीजी बॉटलिंग गैस प्लांट में पहुंच रहे ड्राइवर और सिलेंडर को कर रहे हैं सेनिटाइज

By

Published : Apr 19, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 7:18 PM IST

उज्जैन। देशभर में कोविड-19 के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. जिससे देश को कोरोना संक्रमण होने से बचाया जा सके. वहीं सरकार के दिशा निर्देशों पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी काम कर रहा है. उज्जैन के घट्टिया तहसील में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में ड्राइवर 18 जिलों से सिलेंडर लेकर गैस प्लांट में पहुंच रहे हैं.

एलपीजी बॉटलिंग गैस प्लांट में पहुंच रहे ड्राइवर और सिलेंडर को कर रहे हैं सेनिटाइज

प्लांट के सेफ्टी मैनेजर सुमित आलोक ने बताया की एलपीजी आवश्यक वस्तुओं में आता है. जिसके चलते हम हर पॉइंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और इस महामारी से बचने के लिए प्लांट ने गेट पर ही सेनिटाइज चेंबर और टेम्प्रेचर मशीनों का उपयोग सख्ती से करवाया जा रहा हैं.

इसके साथ ही ड्राइवर और क्लीनरों से डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. बाहर से आने वाली गैस की टंकियों को केमिकल से वॉश किया जा रहा है. ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे.

Last Updated : Apr 19, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details