उज्जैन।उज्जैन संभाग के सभी जिलों में निराश्रित गोवंशों को अब भूख से नहीं मरना पड़ेगा. संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा के निर्देश पर उज्जैन संभाग मे रहने वाले गोवंशों के लिए चारा व भूसा की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए आस पास के किसानों से भूसा दान देने की भी अपील की है.
निराश्रित गोवंश को अब नहीं रहना पड़ेगा भूखा, संभागायुक्त ने दिए निर्देश
संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा के निर्देश पर उज्जैन संभाग में रहने वाले गोवंशों के लिए चारा व भूसा की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए आस पास के किसानों से भूसा दान देने की भी अपील की है.
दरअसल, उज्जैन संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने संभाग के सभी नगरीय निकाय एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को विगत दिवस निर्देश देते हुए कहा है कि संभाग के सभी जिलों में निराश्रित गोवंश के लिए चारे व भूसे की व्यवस्था की जाए. इस दौरान उन्होंने आसपास के किसानों से भूसा दान करने को भी कहा है.
निराश्रित गोवंश को खाने के लिए भूसा व चारा नहीं मिलने से कई दिनों तक भूखा रहना पड़ता है. जिसे देखते हुए संभाग आयुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिया है. ताकि कोई भी निराश्रित व पालतु पशुओं को भूखा न रहना पड़े.