उज्जैन। बारिश का मौसम के चलते निगम प्रशासन ने जर्जर मकानों को तोड़ने कार्रवाई शुरु कर दी है. कार्रवाई के दौरान 70 साल पुराने जर्जन भवन को धरासाई करते समय मकान का छज्जा गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई.
जर्जर मकान तोड़ते वक्त हुआ हादसा, दो मजदूरों की मलवे में दबने से हुई मौत
नागदा में जवाहर मार्ग पर 70 साल पुराने जर्जन मकान को धरासाई करते समय मकान का छज्जा गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई.
जर्जर मकान तोड़ते वक्त छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत
नागदा में जवाहर मार्ग पर मकान का छज्जा गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. मुख्य मार्ग पर 70 साल पुराना था, जिसको तोड़ने के लिए नगरपालिका तीन बार नोटिस दे चुकी है. नोटिस के बाद मकान मालिक जब इसे मजदूरों से छुड़वा रहे थे. इसी दौरान छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की वजह नगर पालिका अमले की लापरवाही बताई जा रही है, मकान को तोड़ते वक्त जरूरी ऐतियात नहीं बरते गए.