उज्जैन। जिले के नागदा में निजी स्कूलों के संचालक लगातार अभिभावकों पर चार माह की फीस जमा करने का दवाब बना रहे है. जिसकी शिकायत अभिभावकों ने प्रशासन से की थी. जिसके बाद अभिभावकाें की शिकायत पर एसडीएम आशुताेष गाेस्वामी ने दल का गठन किया, जाे स्कूलाें मे पहुंचकर वस्तुस्थिति पता करेगा और उनसे शासन के आदेश का पालन कराएगी.
उज्जैनः प्रशासन ने स्कूल संचालकों को शासन के आदेश का पालन करने की दी चेतावनी
उज्जैन जिले के नागदा में स्कूल द्वारा अभिभावकों से 4 माह की फीस जमा करने की दबाव बनाने को लेकर लगातार अभिभावक लगातार एसडीएम से शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद एसडीएम ने एक दल का गठन किया है, जो स्कूलों में पहुंचकर स्थिति का पता करेगी और उनसे शासन के आदेशों का पालन करवाएगी.
मंगलवार काे टीम ने एबीपीएस, एबीएचएस व फातिमा स्कूल पहुंचकर वस्तुस्थिति भी जानी. एसडीएम ने दल में तहसीलदार आरके गुहा, बीईओ सनत व्यास, बीआरसी प्रणव द्विवेदी और संकुल प्राचार्य राधेश्याम तिवारी काे नियुक्त किया है. इस दल ने मंगलवार काे ही तीनाें स्कूलों में पहुंचकर अभिभावकाें से जानकारी ली. जिसके बाद स्कूल संचालकाें से मुलाकात कर उन्हें स्पष्ट कहा कि फीस के अभाव में काेई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित नहीं हाेना चाहिए.
शासन की गाइड लाइन के अनुसार ट्यूशन फीस ही ले. वहीं काेई अभिभावक वर्तमान में ट्यूशन फीस नहीं दे सकता है ताे उससे आवेदन रख ले, लेकिन बच्चाें का भविष्य खराब नहीं करे. इसे लेकर एसडीएम गाेस्वामी द्वारा गुरुवार काे स्कूल संचालकाें व अभिभावक संघ की बैठक भी रखी गई है.