उज्जैन। शहर महानंदा नगर में रहने वाले अमोल नामक मेडिकल छात्र और उसकी माता को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ने माधव नगर अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया था. उनके खून के नमूने पुणे स्थित लेब में टेस्ट के लिए भेजे थे, जहां से आज उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है. रिपोर्ट में किसी भी प्रकार से वायरस से पीड़ित होने की जानकारी सामने नहीं आई है, जिसके बाद मां और बेटे को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.
छात्र चीन के हुआन शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है वो 14 जनवरी को ही उज्जैन के महानंदा स्थित अपने घर लौटा था, जहां उसने दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर अपनी जांच नहीं कराई थी. कुछ दिन बाद अमोल को सर्दी खासी जैसी शिकायत हुई और बढ़ती गई, जिसके बाद दुनिया भर में कोराना वायरस को लेकर मचा हड़कंप के बाद परिजनों ने अमोल और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया.