उज्जैन। मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी कोरोना वायरस सरपट दौड़ रहा है, मंगलवार को 7 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है.
उज्जैन में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, कुल 126 संक्रमित, 20 की मौत - इंडिया फाइट कोरोना
उज्जैन में आज 7 मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है, जबकि अब तक यहां 20 मरीजों की मौत हो चुकी है.
डिजाइन फोटो
उज्जैन में आज 7 मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है, जबकि 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं पांच मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. पहले उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम थी, लेकिन शुक्रवार को 43 मरीज मिलने के बाद ये आंकड़ा एकाएक बढ़ने लगा है.
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2337 पहुंच गई है, जबकि अभी तक 113 मरीजों की मौत चुकी है और 368 मरीज रिकवर हो चुके हैं.