मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sawan 3rd Somvar 2021: महाकाल मंदिर में भीड़ बढ़ने से बदली व्यवस्था, सावन के तीसरे सोमवार को भी हो सकता है बदलाव

महाकाल मंदिर में रविवार को भीड़ बढ़ने से मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया. रविवार को भक्तों को फ्री फॉर ऑल व्यवस्था के तहत मंदिर में प्रवेश मिला. प्रशासन का कहना है कि सावन के तीसरे सोमवार को भी यदि भक्तों की भीड़ बढ़ती है, व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा.

Mahakal Temple
महाकाल मंदिर

By

Published : Aug 8, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 5:44 PM IST

उज्जैन। सावन के तीसरे सोमवार के लिए महाकाल मंदिर प्रशासन ने मंदिर में दर्शन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया है. तीसरे सोमवार को भी प्री बुकिंग के माध्यम से ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा. लेकिन मंदिर प्रशासन का कहना है कि यदि भीड़ बढ़ती है, तो व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है. दरअसल सावन के पहले सोमवार को मंदिर परिसर में भीड़ के बेकाबू होने के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने प्रवेश के लिए फ्री फॉर ऑल व्यवस्था कर दी थी. वहीं रविवार को भी हरियाली अमवस्या पर भी भीड़ बढ़ने पर प्रवेश व्यवस्था में बदलाव किया गया.

महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

रविवार को भी बदली प्रवेश की व्यवस्था

रविवार को हरियाली अमावस्या के चलते बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से व्यवस्था बिगड़ गई. जिसके बाद मंदिर प्रशासन व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए सबको एंट्री दी. महाकाल मंदिर की सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंघी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए फ्री फॉर आल एंट्री की व्यवस्था की गई. लेकिन लोगों को समझना होगा कि मंदिर के बाहर निकलने के बाद भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें.

सावन के पहले सोमवार को बिगड़ी व्यवस्था के बाद बदली महकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था

क्षिप्रा में डुबने से एक व्यक्ति की मौत

हरियाली अमवस्या पर क्षिप्रा नदी में स्नान करने आए एक युवक की रामघाट के समीप सिद्धा आश्रम के पास नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक रवि गुप्ता सूरत शहर में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. उत्तर प्रदेश के गौंडा का निवासी रवि अपने दोस्तों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था. स्नान करने के लिए नदी में उतरा. इस दौरान तीन लोग नदी में डूबने लगे. जिन्हें तत्काल क्षिप्रा तैराक दल ने बाहर निकाला. लेकिन रवि नाम के युवक की मौत हो गई. बीते रविवार को भी उत्तर प्रदेश के ही संदीप शर्मा की नदी में डूबने से मौत हुई थी.

Last Updated : Aug 8, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details