उज्जैन। देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में सांची दूध सेंटर उज्जैन ने सेनिटाइजर बनाने का काम शुरू कर दिया है और अब प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टरों के लिए सेनिटाइजर यहां बनाया जा रहा है.
इस शहर में सांची दुग्ध संघ ने शुरू किया सेनिटाइजर बनाना, नहीं होगी कमी - उज्जैन कोरोना न्यूज
देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में सांची दूध सेंटर उज्जैन ने सेनिटाइजर बनाने का काम शुरू कर दिया है.
उज्जैन का सांची दुग्ध सेंटर अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. लेकिन जिस तरह से देश में कोरोना वायरस को देखते हुए शहरों में सेनिटाइजर की जरूरत पड़ रही है, तो ऐसे में सेनिटाइजर की मांग को देखते हुए अब सांची सेनिटाइजर बनाने में जुट गया है.
सांची दुग्ध संघ फिलहाल सेनिटाइजर बनाकर अधिकारी और डॉक्टर वर्ग के लोगों को दे रहा हैं. वहीं सांची के अधिकारी की माने तो अगर किसी की मांग बढ़ती है तो बड़ी मात्रा में सेनिटाइजर का उत्पादन कर आम लोगों तक भी सेनिटाइजर को पहुंचाया जा सकता है.