मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जलाई बिजली बिलों की होली - उज्जैन बिजली विभाग

जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन ने बढ़ते विद्युत बिलों के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया है. साथ ही विद्युत बिलों की होली जलाई है.

Women Congress giving memorandum
ज्ञापन देते हुए महिला कांग्रेस

By

Published : Aug 29, 2020, 2:56 AM IST

उज्जैन। बढ़ते बिलों के विरोध में घट्टिया तहसील में ग्रामीण महिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन ने बिजली बिलों की होली जलाई है. इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सरकार से आम जनता को राहत देने के लिए उचित फैसला लेने की बात कही है.

उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में विगत महीने मार्च 2020 से विद्युत उपभोक्ताओं को लगातार अधिक भुगतान के देयक प्राप्त हो रहे हैं. जिसकी विद्युत वितरण कंपनी को शिकायत करने के बावजूद भी उपभोक्ताओं की समस्याओं का ना तो समय पर निराकरण किया जा रहा है और ना ही अधिक भुगतान के बिलों का आना कम हो रहा. इसी बात को लेकर उज्जैन जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष स्वाति सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने विद्युत बिलों की होली जलाई ओर कलेक्टर के नाम एसडीएम गोविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा है.

महिला कांग्रेस कमेटी की स्वाति सिंह ने बताया कि राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार की तरह निर्णय मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी ले. जिससे आम जनता को राहत मिल सके. अगर सरकार इस पर फैसला नहीं लेती है तो बढ़ते बिजली बिलों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, जिसके जिम्मेदार सरकार एवं प्रशासन दोनों होंगे. इस दौरान पर सुमित्रा सोलंकी, सपना सोलंकी, सपना यादव, शान्ति बाई गरासिया, अनीता शर्मा, जरीन बी आदी कई महिलाएं मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details