उज्जैन। जिले के तराना तहसील के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल एवं जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गहलोत, प्राचार्य केसी लावरे, सेवानिवृत्त व्याख्याता लीलाधर शर्मा मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ईश्वर शर्मा बीआरसी अधिकारी ने की.
शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया गया सम्मान - Mass education center
तराना तहसील के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक भानू प्रताप सोनी, ओम प्रकाश जोशी एवं कर्मचारी मांगीलाल को सभी अतिथियों ने शॉल, श्रीफल देकर सम्मान किया. साथ ही संकुल से अन्यत्र स्थानांतरित शिक्षक पवन कुमार देथलिया, संजय खेड़े, शिव जोशी, प्रकाश गोस्वामी, दिनेश गोयल, ओमप्रकाश खरेटिया, अब्दुल शाकिर खान, हेमलता नीमा, निरंजना शर्मा, मीनाली सूद, संगीता गुप्ता, पूजा राठौर, भावना श्रीवास्तव, राम प्रसाद मालवीय, ईश्वर विश्वकर्मा, रविंद्र सिंह चंद्रावत एवं महेश गोयल का अतिथियों ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता दिखाई दिया.