मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्यूटी क्रीम कंपनी पर छापा, बिना लाइसेंस बनाया जा रहा था प्रोडक्ट - madhya pradesh news

उज्जैन में ब्यूटी क्रीम बनाने वाली कंपनी पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की. जांच में पता चला की. कंपनी के पास लाइसेंस तक नहीं था.

raid on businessman's house
ब्यूटी क्रीम बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी

By

Published : Mar 13, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 8:04 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में गुंडा माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई जारी है. दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान और उज्जैन के अधिकारियों ने इन पर कार्रवाई पर निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों के तहत ही इस कार्रवाई को आज अंजाम दिया गया. चिमंगज में खाद्य एवं औषधि विभाग और ड्रग विभाग ने तिरुपति एवेन्यू के एक घर पर छापा मारा. जिसमें बड़ी मात्रा में त्वचा संबंधित रोग निवारण के लिए बनाए जाने वाले सत्य ब्यूटी क्रीम को जब्त किया है. इसके साथ-साथ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जब घर की तलाशी ली. तो पता चला की क्रीम बनाने का काम बिना लाइसेंस के चल रहा था. साथ ही अधिकारियों को 10 किलो जेली सहित 500 लेवल, डब्बे बिना लेवल सहीत क्रीम संबंधित पोस्टर भी जब्त कर लिए हैं. अधिकारियों ने सारा माल जब्त कर लिया है. बड़ी बात यह है कि आरोपी घर की पहली मंजिल और छत पर ही क्रीम बनाने का काम कर रहे थे. यहां पर भी एडीएम और एडिशनल एसपी ने पहुंचकर जांच की.

ब्यूटी क्रीम बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी
  • जब्त ब्यूटी क्रीम के पोस्टर पर कई दावे

तिरुपति एवेन्यू में छापे के दौरान बड़ी मात्रा में पम्पलेट मिले हैं. जिसमें बड़े-बड़े दावे किए गए हैं. इन दावों में गारंटी के साथ दाद, खुजली, शरीर की गर्मी और पित्त का 100% इलाज के बारे में लिखा है. वहीं 7 से 8 रुपये में ये क्रीम बेचने का दावा पम्पलेट में किया गया है. इसके अलावा जब्त पम्पलेट पर स्वास्थ्य और लंबी आयु का वरदान की बात तक लिखी मिली.

'विधायक जी ये तो लापरवाही है'

  • गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

उज्जैन की एक कॉलोनी में खाद्य औषधि एवं ड्रग विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी कारोबारी से जब अधिकारियों ने पूछताछ की तो सामने आया कि उनके पास कंपनी के प्रोडक्ट का कोई भी लाइसेंस नहीं है. लेकिन वे खुद को चर्म क्रीम बनाने वाली कंपनी का सदस्य बता रहे हैं. ये जानकारी एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने मीडिया से बात करते हुए दी. एसडीएम ने कहा कि मौके पर आकर खाद्य औषधि एवं ड्रग विभाग ने जब जांच की तो जानकारी सही पाई गई. अब पूरे मामले में माल जब्त कर सैंपल के लिए भोपाल लेबोरेटरी जांच के लिए भेजा जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. और मामले को कलेक्टर के संज्ञान में भी लाया जाएगा.

Last Updated : Mar 13, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details