उज्जैन।महिदपुर के वार्ड क्रमांक 7 दिलदारपुरा में सड़क निर्माण अधूरा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार रहवासियों ने नगरपालिका और एसडीएम को शिकायत की है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. महिदपुर में नगर पालिका द्वारा विकास कार्य तो कराए जा रहे हैं. लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते समय पर निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं.
अधूरी सड़क बन रही परेशानी का सबब, ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - महिदपुर
उज्जैन के महिदपुर के वार्ड क्रमांक 7 दिलदारपुरा में पिछले चार महीने से सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. इसके चलते रहवासियों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है.
हवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 7 दिलदार पुरा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन 4 महीने में सिर्फ यहां 10 दिन ही निर्माण कार्य किया गया है. जिसके चलते आवागमन में रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदार ने सड़क के दोनों और जगह छोड़ दी है. जिससे जलभराव की स्थिति भी बन रही है. इतना ही नहीं रहवासियों ने ठेकेदार पर गुणवत्ता हीन काम करने का आरोप लगाया है. रहवासियों के अनुसार प्रशासन को जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा कराना चाहिए।