उज्जैन। जिले के महिदपुर में कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. सरकार ने गाइडलाइनन जारी करते हुए सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने के लिए निर्देश लागू किए. इसके बावजूद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, नियमों का पालन करने की दी हिदायत
शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. लोग अभी भी वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने लोगों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है.
पुलिस ने की कार्रवाई
कोरोना की वजह से कई लोगों की जान चली गई, तो कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस वायरस को रोकने के लिए दुनिया के सभी देश अपनी-अपनी तरफ से कोशिश में लगे हुए हैं. जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि पुलिस हर जगह नहीं पहुंच सकती, जिसके चलते लोगों को जागरुक होना पड़ेगा तभी इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सकता है.