मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के 6 आरोपी उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, चेन्नई में दिया था वारदात को अंजाम - चोरी के 6 आरोपी उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

चेन्नई में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जब उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो पहले से घात लगाई उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Sep 23, 2019, 3:30 PM IST

उज्जैन। दो दिन पहले चेन्नई में चोरी कर चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे गिरोह को उज्जैन पुलिस ने घेराबंदी कर आखिरकार दबोच लिया. एसपी की सूचना पर दो थानों की पुलिस ने शनिवार रात 10.30 रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर मंडी, बिरलाग्राम थाना पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी का माल सहित राजस्थान के गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी के 6 आरोपी उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

एडिशनल एसपी उज्जैन प्रमोद सोनकर ने बताया कि उज्जैन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से निकल रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई. जब ट्रेन उज्जैन पहुंची, तो टीम ने अलग अलग जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया, तो पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी राजस्थान जा रहे थे.

उज्जैन पुलिस ने चेन्नई पुलिस को आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना दे दी है. चेन्नई पुलिस के आते ही चोरी का माल और आरोपियों को वहां की पुलिस को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था मामला

6 आरोपियों ने साउथ चेन्नई में रहने वाली कोमल वल्ली और एक अन्य के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने अलग-अलग तरीके से वारदात अंजाम देते हुए 60 हजार रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details