उज्जैन।महंत राम लक्ष्मण दास इंदौर पंचकुया और महंत लक्ष्मण दास महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वे लोग मुलाकात करेंगे. उज्जैन एक पवित्र नगरी है और बड़ा आयोजन होने जा रहा है. जिसमें हम सम्मिलित होने आए हैं. महामंडलेश्वर राम गोपाल दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस महाकाल लोक का अच्छा काम कराया है. साधु-संतों से भी प्रधानमंत्री की चर्चा होगी.
Ujjain Mahakal Lok : उज्जैन में 'महाकाल लोक' लोकार्पण के दौरान साधु-संतों से मुलाकात करेंगे PM मोदी - साधु संतों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
उज्जैन में महाकाल मंदिर के नए कॉरिडोर (Mahakal Lok) के लोकार्पण के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कई राज्यों से साधु- संत पहुंचे हैं. ये साधु-संत प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी महाकाल लोक के नंदी द्वार पर साधु-संतों से भेंट करेंगे. कुछ साधु -संतों ने बताया कि हम पीएम से उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग करेंगे. साधु-संत और भी कई मांगें रखेंगे. (PM Modi meet saints) (Inauguration of Mahakal Lok) (PM Modi visit Ujjain)
उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान साधु संतों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
साधु-संत कई मांगें रखेंगे :साधुओं ने बताया कि इसके लिए हम लोग अलग-अलग जगह से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे हैं. वहीं धर्म राष्ट्र पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें भारत एक हिंदू राष्ट्र, गौ हत्या बंद हो जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग भी हम रखेंगे. महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास ने बताया कि महाकाल मंदिर के आसपास संचालित होने वाली मांस- मदिरा की दुकानें बंद करने की मांग भी रखी जाएगी.