उज्जैन। आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी, मोहर्रम व तेजा दशमी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है, इसी बात को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस थाना घट्टिया के प्रांगण में संपन्न हुई है. बैठक में आने वाले त्योहारों में प्रशासनिक अधिकारी ने कोरोना महामारी के चलते परिवर्तन की बात कही है.
आगामी त्योहारों को लेकर घट्टिया में हुई शांति समिति की बैठक - शांति समिति बैठक
आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी, मोहर्रम व तेजा दशमी को लेकर पुलिस थाना घट्टिया में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार त्योहार सामुहिक न मानते हुए घर पर ही मनायें, इस वर्ष में गणेश चतुर्थी की मूर्ति स्थापना मोहल्ले में न करके घर पर ही विराजित करें. वहीं मोहर्रम व तेजा दशमी में भी जहां स्थान है, वहीं पूजा अर्चना करें. किसी भी प्रकार का जुलूस व रैली ना निकले और कोशिश करें कि त्योहार को घर पर ही संपन्न करें.
इस मौके पर डीएसपी अरविंद तिवारी, एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार शिवराम कनासे, जनपद सीइओ रविकांत ऊके, थाना प्रभारी विपिन बाथम व ग्रामीणजन मौजूद रहे.