उज्जैन। जिले का नागदा शहर मंगलवार से शासन की शर्तों के साथ खुलने वाला है. शहर को चार जोनों में बांट दिया गया है. प्रतिदिन दो-दो जोन की दुकाने खोलनें की अनुमति होगी. प्रत्येक रविवार पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा. इस प्रकार प्रत्येक दुकान हफ्ते में तीन दिन ही खुल सकेगी.
टीकाकरण में संक्रमण को खुला निमंत्रण
आज शहर में तीन स्थानों पर टीकाकरण चल रहा है. 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण टोकन प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है. प्रत्येक सत्र स्थल पर 200 लोगों का टीकाकरण किए जाने को लेकर सुबह टोकन का वितरण ग्रासिम खेल परिसर बिरलाग्राम नागदा, श्रीराम कॉलोनी डे केयर सेंटर नागदा, राजपूत धर्मशाला दयानंद कॉलोनी नागदा, महाराष्ट्र मंडल इंदु कॉलोनी नागदा पर किया गया.