उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 14 नागदा में दो और बड़नगर, उन्हेल, खाचरोद में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1429 हो गई, जबकि इनमें से 1178 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.
कोविड-19 अपडेट : उज्जैन में कोरोना के 19 नए मामले तो नीमच में 9 संक्रमित मरीज मिले
उज्जैन जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं नीमच जिले में 9 कोरोना के मरीज पाए गए हैं.
उज्जैन में मिले नए कोरोना पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अभी भी 189 एक्टिव केस हैं. इन सभी मरीजों का अलग-अलग कोविड 19 से संबंधित अस्पतालों में इलाज किया जा रहा. जिले में अभी तक 57 हजार 445 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं नीमच जिले में नौ और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. नीमच में पांच मरीज, जावद में एक और ग्रामीण इलाके से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.