उज्जैन।द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल होने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे. डोभाल ने नंदी हॉल में बैठकर आरती का दर्शन किया. आरती समाप्त होने के बाद उन्होंने गर्भ गृह में शिवलिंग का अभिषेक और पूजन किया. इससे पहले भस्म आरती के लिए भगवान महाकाल रूपी शिवलिंग पर चंदन से शीतल लेप किया गया था. इसके बाद भांग, सूखे मेवे, अबीर और कुंकुम से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. गुलाब के फूलों की माला और आभूषण धारण कराने के बाद महाकाल का राज-राजेश्वर रूप साकार किया गया.
डोभाल ने की आरती में शिरकत:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार देर शाम को उज्जैन पहुंचे थे. शनिवार को उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद वे काल भैरव और माता हरसिद्धि के मंदिर गए. डोभाल देर रात को महाकाल लोक घूमे. करीब आधा घंटे तक महाकाल लोक का भ्रमण करने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. रविवार तड़के वे भस्म आरती के लिए मंदिर पहुंचे और नंदी हॉल में बैठकर बाबा की भस्म आरती का आनंद लिया. आरती समाप्त होने के बाद डोभाल ने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया.