उज्जैन। घट्टिया विधानसंभा के कस्बा उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत के राष्ट्रीय पक्षी की लगातार दूसरी बार संदिग्ध रूप से मौत होने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर प्रशासनिक अमला घटना की जांच में जुट गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ग्राम कुंडला के सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह डोडिया ने उन्हेल पुलिस को एक मोर के मरने की सूचना दी थी
उज्जैन: एक माह में दूसरी बार हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत - ujjain news
उज्जैन जिले के घट्टिया विधानसभा के कस्बा उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत के राष्ट्रीय पक्षी की लगातार दूसरी बार संदिग्ध रूप से मौत होने का मामला सामने आया. फिलहाल वन विभाग मामले की जांच में जुटा है.
राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध मौत
सूचना मिलने के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मोर का अंतिम संस्कार गांव नायन के नर्सरी में वनविभाग के अधिकारियों ने किया. अब मोर की पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात उसकी मौत का खुलासा हो पाएगा. उन्हेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में भी इसी प्रकार ग्राम पासलोद में भी एक मोर के संदिग्ध अवस्था में मौत होना पाया गया था. जिसकी पीएम रिपोर्ट के मोर की मौत का कारण करंट लगना बताया गया था.