उज्जैन। थाना नागदा में पदस्थ महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला पर रविवार को गाज गिरी है. अवैध शराब विक्रय के एक मामले में शर्मिष्ठा की कथित संदिग्ध भूमिका पर एसपी सचिन अतुलकर ने उसे निलंबित कर दिया. नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया रविवार अलसुबह एक वाहन से पुलिस ने अवैध शराब को जप्त किया था.
अवैध शराब के मामले में नागदा की महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला निलंबित - नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर
थाना नागदा में पदस्थ महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला पर रविवार को गाज गिरी है. अवैध शराब विक्रय के एक मामले में शर्मिष्ठा की कथित संदिग्ध भूमिका पर एसपी सचिन अतुलकर ने उसे निलंबित कर दिया.
अवैध शराब के मामले में नागदा की महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला निलंबित
इस मामले में शर्मिष्ठा की भूमिका को संदिग्ध पाई गई थी. जिस पर रविवार सुबह उन्हे निलंबित कर दिया गया है. एसपी के मुताबिक संस्पेड के बाद महिला आरक्षक ने उज्जैन में आमद दे दी है.