उज्जैन। कोरोना से चल रही जंग के बीच इंदौर के साथ ही प्रदेश के कई जिलों से जब ऐसी तस्वीरें आईं जहां लोग स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर हर आदमी को गुस्सा आया होगा और उदासी भी की वह कुछ कर नहीं पाया. इन सबके बीच उज्जैन के हम्मालवाड़ी से एक ऐसी तस्वीर आई है, जिसे देख कोरोना के खिलाफ लड़ रहा पर व्यक्ति खुश हो जाएगा. उज्जैन के हम्मालवाड़ी में मुस्लिम महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान इलाके में आए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर पुष्प वर्षा की और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आभार जताया.
अफसरों पर मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए फूल, कोरोना से जंग के लिए जताया आभार - कोरोना से चल रही जंग
उज्जैन के हम्मालवाड़ी में मुस्लिम महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान इलाके में आए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर पुष्प वर्षा की और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आभार जताया.
अफसरों पर मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए फूल
यह नजारा तब देखने को मिला जब उज्जैन के जानसापुरा में एक ही परिवार के 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची. तो वहां के बच्चे महिलाओं और पुरुषों ने पूरी टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया. हम्मालवाड़ी में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने एक मिसाल पेश की है कि और साबित कर दिया की देश में गंगा-जमुनी तहजीब बाकी है.