मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगमकर्मियों ने प्रेशर मशीन से महिलाओं पर किया सेनेटाइजर का छिड़काव, वीडियो वायरल

उज्जैन में महिलाओं पर प्रेशर मशीन से सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Spraying sanitizer on women
महिलाओं पर किया सेनेटाइजर का छिड़काव

By

Published : Apr 23, 2020, 5:08 PM IST

उज्जैन। एक साथ 18 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब प्रशासन के सामने चुनौतियां बढ़ने लगी हैं. जिसके देखते हुए नगर निगम की टीम संक्रमित इलाकों को सेनेटाइज कर रही हैं. इसी दौरान निगमकर्मियों ने एक कोरोना संदिग्ध परिवार पर मशीन से सेनेडाइजर का छिड़काव कर दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

महिलाओं पर किया सेनेटाइजर का छिड़काव

पहली बार एक साथ शहर में 18 संक्रमित मिले, जिससे आम लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशसन का कहना है की, जिनकी की रिपोर्ट आई है. उनमें से आठ मरीज ऐसे हैं, जो पूर्व के कंटेनमेंट एरिया में रह रहे थे. उनको प्रारंभिक लक्षण आने पर क्वारंटाइन कर दिया गया था. ऐसे ही कल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार वालों को मेडिकल टीम जब उनके घर से अस्पताल लेने पहुंची, उसी दौरान क्षेत्र में निगम कर्मी इलाके को सेनेटाइज कर रहे थे. निगम कर्मी ने महिला और युवती पर प्रेशर मशीन से सेनेटाइजर का छिड़काव कर दिया.

बता दें कि, 18 मरीज शहर से पॉजिटिव आने से जिले के कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ कर 59 हो गया है. वहीं कोरोना से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं 4 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. बुधवार को पॉजिटिव मरीजों में 11 साल 13 और 15 साल के बच्चे भी शामिल हैं. इधर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर लोगों को घरों में रहने के लिए कह रहा है. कल से सब्जी की घर पहुंच सेवा भी बंद कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details