उज्जैन: अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, हटाई गई 58 झोपड़ियां - ujjain
उज्जैन ने शनिवार को नगर निगम के पीछे नजर अली मिल की 20 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को हटाया गया, कार्रवाई के दौरान 58 झोपड़ियां हटाई गईं, स्मार्ट सिटी अब यहां स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी में है.
ज्जैन नगर निगम अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को हटाया
उज्जैन। उज्जैन नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने आगर रोड स्थित नजर अली मिल कंपाउंड से अवैध अतिक्रमण हटाया. नजर अली मिल की 42 बीघा जमीन में से 20 बीघा जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण किया था, नगर निगम ने झोपड़ियां हटाकर कब्जा वापस ले लिया है.
- उज्जैन नगर निगम की टीम शनिवार को आगर रोड स्थित नजर अली मिल कंपाउंड पर पहुंची.
- उच्च न्यायालय में चल रहे केस के बाद ये जमीन का स्वामित्व नगर निगम का होना पाकर नगर निगम के पक्ष में कोर्ट ने फैसला दिया.
- हाईकोर्ट के फैसले के बाद नगर निगम ने शनिवार को प्रशासन और पुलिस बल के साथ नजर अली मिल कंपाउंड पर अतिक्रमण हटाया
- इस कार्रवाई नें नगर निगम के अमले ने इस 42 बीघा जमीन में से 20 बीघा जमीन पर लोगों द्वारा बनाई गईं 58 झोपड़ियां हटाई गईँ.
- अब इस जमीन पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिलकर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाएगी.
- कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.